उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनशासन प्रशासनशिक्षा

देहरादून के प्रशिद्ध डी आई टी कॉलेज के खाने में मिल रहे कीड़े की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची डी आई टी कॉलेज

खाद्य सुरक्षा विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राजधानी देहरादून के अंदर प्रसिद्ध डिआइटी कॉलेज के कैंटीन में बच्चों के खाने में कीड़े आ रहे हैं जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डिप्टी कमिश्नर के आर एस रावत के नेतृत्व में dit कॉलेज पहुंचकर छापेमारी की हालांकि डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिस तरह की शिकायत हमको मिल रही थी उन शिकायतों के आधार पर हमने dit कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया और तीन चरणों में निरीक्षण किया गया है

मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी बधाई

 

इससे पहले हमारी टीम ने dit कॉलेज की कैंटीन का निरीक्षण किया था लेकिन उसके बावजूद भी शिकायतें लगातार मिल रही थी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी इसके बाद में स्वयं dit कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि अभी dit कॉलेज की कैंटीन में हमने निरीक्षण किया है लेकिन अभी कुछ हमको मिला नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हमने कैंटीन संचालक को व dit प्रशासन को चेतावनी दी है कि इस तरह की शिकायत यदि दोबारा आई तो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने आम जनमानस से अपील की है की कभी भी आपको इस तरह की शिकायत मिले तो हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बता सकते हैं और उसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं