उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनसचिवालय

उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटलीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने राष्ट्रीय ई- विधान के अंतर्गत की एक महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटलीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने राष्ट्रीय ई- विधान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने अफसरों से डिजिटल ट्रांजिशन की तैयारियों और प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि नेवा के तहत केंद्र और राज्य सरकार से उत्तराखंड को फंडिंग मिली है जिसे देखते हुए देहरादून और गैरसैंण दोनों की विधानसभा को डिजिटल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद अधिकारियों और विधायकों को इसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले समय में पेपरलैस तरीके से कार्य किए जा सके।