उत्तराखंडक्राइमलक्सरहरिद्वार

दो पक्षों की लड़ाई में दर्जन भर घायल, एक की मौत

लोकेशन लक्सर (हरिद्वार)

  1. संवाददाता संजय कुमार

स्लग 28 अक्टूबर को दो पक्षों में हुआ था पथराव व जमकर चले थे लाठी डंडे एक व्यक्ति को आई थी गंभीर चोट घायल व्यक्ति ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज के दौरान तोड़ा था दम आज हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी

बीती 28 अक्टूबर की देर रात्रि का कासमपुर नवादा गांव के दो पक्षों में बच्चों में हुए विवाद के बाद दोनों के परिजन आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलाए गए जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाद में मृतक के परिजनों की तहरीर पर लक्सर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले में धारा 304 की वृद्धि करते हुए आज दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है शेष आरोपियों की धर पकड़ जारी है किसी भी आरोपी को नहीं बक्शा जायेगा और सभी को हर हाल में पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *