दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की आगमी त्योहारों को देखते हुए आहूत हुई बैठक
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल पटेल नगर इकाई अध्यक्ष अमरदीप सिंह ( बिंकु ) की अध्यक्षता में व्यापारियों संघ आगमी त्योहारों को देखते हुए एक बैठक आहूत हुई जिसमे सर्वप्रथम व्यापारियों ने रात्रि में एक चौकीदार की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया और साथ ही चौकी इंचार्ज से मिलकर त्योहारों के समय ट्रैफिक व्यवस्था को द्रुस्त रखने के लिए मिलने का फ़ैसला लिया और साथ ही सभी व्यापारियों से आग्रह किया की
ये भी पढ़े उत्तराखंड पुलिस के सामने दो बड़े वीवीआईपी मूवमेंट की चुनौती
अपने ग्राहकों की गाड़ियों को सही तरीक़े से लगवायें जिससे पार्किंग की सुविधा भी मिले और ग्राहकों का आगमन हो । इस अवसर पर राम सिंह, करतार सिंह, हरीश आनंद, रजनीश गुप्ता, ग़ुरबचन सिंह, जगदीश टूटेजा, लाला जय नारायण, दीपक चाँदना, प्रवीण माटा, सुमित कुमार, सचिन कथूरिया, दीपक पराशर, अमन गुलाटी, भोर सिंह, पप्पू, बीनू, रोहित कुमार, सुरेंद्र ध्यानी, बालचँद, राजू, पवन महंदीरत्ता अरोड़ा जी अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।