उत्तराखंडदेहरादूनधर्मशासन प्रशासन

साप्ताहिक मिलन केंद्र पर अत्यंत उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग

बजरंग दल के द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री माननीय अजय कुमार जी की उपस्थिति में साप्ताहिक मिलन केंद्र पर अत्यंत उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया
जिसमें विहिप संगठन मंत्री अजय कुमार द्वारा समाज में हिंदू समाज की मजबूती और बहुसंख्यक हिंदू समाज की जागृति का वर्तमान में मजबूत प्रदर्शन बताया गया जिसमें वर्तमान में हुए चुनाव और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश उप चुनाव में हिंदुओं के द्वारा बढ़-चढ़कर मतदान किया गया जिसके आधार पर ऐसी सरकार को स्थापित किया गया जो हिंदू मान बिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।जबकि वहां पर मुसलमान समाज के लोगों द्वारा हिन्दू विरोधी राजनीतिक पार्टियों को वोट देने की अपील की गई की गई और मस्जिदों मदरसो से मौलाना द्वारा इस्लामी मतावलंबियों को हिंदू विरोधी पार्टियों को वोट देने के लिए कहा गया उसके अधिक जागृत होकर हिंदू समाज के बड़े-बड़े संतों के द्वारा हिंदू समाज को जगाने का जो कार्य किया गया तो वास्तव में आज उसके परिणाम सुखद है जिसमें अयोध्या श्री राम लाल की स्थापना के लिए जितनी प्रतीक्षा में करनी पड़ी अब लगता है मथुरा में भगवान कृष्ण और काशी ज्ञान व्यापी में भगवान शंकर मंदिर के जिर्णोद्धार हिंदू समाज के बड़े आवहन के साथ होंगे
आवास व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ब्राह्मणवाला में निर्माणधीन आढ़त बाजार में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

 

बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा के द्वारा लोगों से अपने देश को हिंदू बहुसंख्यक बने रहने के लिए अधिक संतानोत्पत्ति के लिए समाज से अपील की गई लिए उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज के लोग एक बच्चे पर आ चुके है जो भविष्य में भारत के लिए चिंताजनक स्थिति पर आकर संकट बनेगा इसलिए कम से काम में दो या तीन या चार बच्चे पैदा करें जो लोग सक्षम है कम से कम अधिक बच्चे पैदा करें और एक मात्र भारत राष्ट्र को हिंदू बहुसंख्यक बने रहने में मदद करे क्योंकि यह वही देश है जहां पर पारसी यहूदी, ईसाई, और इस्लाम को मानने वाले कई फिरके एक साथ स्वतंत्र रूप से अपना जीवन अपने मान मूल्यो के साथ जीते हैं ।और भारत का संविधान उनको इस प्रकार की संपूर्ण आजादी देता है उसके बाद सभी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित आज संविधान दिवस पर बाबा साहब व भारतीय संविधान के जय घोष लगाएं सामूहिक हनुमान चालीसा के बाद सभी को प्रसाद मे गर्म मेवायुक्त दूध व मिष्ठान वितरित की गई
मौके पर उपस्थित लोगों मे विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, अध्यक्ष अनिल मेसोन,विहिप उपाध्यक्ष संजीव बालियान, अनिल चौहान, बृजेश चौहान, लाखन सिंह, संजय नैनवाल, सचिन गुजराती, शिवांश गुप्ता, अमन राजवंशी, राजेश सोमवंशी, सुरेश गुप्ता संदीप वाधवा आदित्य वाधवा विजय गुप्ता, मनोज जुनेजा व अन्य दर्जनो लोग उपस्थित रहे