उत्तराखंडचारधामदेहरादून

उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम की शीतकाल यात्रा पर किए जा रहे मंथन को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सराहा

उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम की शीतकाल यात्रा पर किए जा रहे मंथन को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सराहा है, बलूनी ने कहा कि शीतकाल यात्रा से यात्रा रूट आने वाले दिनों में श्रदालुओं की आमद से पूरे साल गुलज़ार रहेंगे ही साथ ही साथ स्थानीय व्यापारियों और पर्यटन कारोबारियों को इससे खासा फायदा होगा, बलूनी ने कहा कि शुरुआती दौर में अगर 20 फीसदी श्रद्धालु भी शीतकाल यात्रा करेंगे तो शुरुआती दौर के लिए ये अच्छे संकेत होंगे आने वाले दिनों में यात्रियों से शीतकाल यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदम और फीडबैक लिया जाएगा जिससे व्यवस्थाओं को और चाकचौबंद किया जा सके।