बाइक की टक्कर से 6वर्षीय बच्चा और एक व्यक्ति घायल
लोकेशन लक्सर
कुन्हारी गांव में अनियंत्रित बाइक सवार ने एक 6 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। इसके चलते बच्चा गंभीर घायल हो गया। इसी दौरान अनियंत्रित हुई बाइक ने दूसरे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इसके चलते वह भी घायल हो गया। बाद में आरोपी बाइक चालक अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रविवार दोपहर के समय एक बाइक सवार हरिद्वार की ओर से लक्सर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर से सटे मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित फौजी ढाबे के पास पहुंचा, सड़क पार कर रहे एक 6 वर्ष के बच्चे अयान पुत्र मोनू निवासी मोहमदपुर कुन्हारी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक फिसल कर सड़क के दूसरे तरफ खड़े एक अन्य बाइक सवार से टकरा गई। इसके चलते उस बाइक सवार अमजद निवासी मोहमदपुर कुन्हारी भी घायल हो गया। इसके बाद अज्ञात बाइक सवार अपनी बाइक वही छोड़ कर मोके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जिसमे से घायल अमजद को उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भिजवा दिया गया। लेकिन घायल बच्चें अयान की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी लोकपाल प्रमार ने बताया कि दोनों बाइक को थाने लाया गया है साथ ही बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है।