कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सख्त निर्देश गंगा बंदी की परंपरा में हो सुधार
उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अवैध निर्माण को लेकर काफी सख्त नजर आए तो वही विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए दीपावली से पूर्व गंगा बंदी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा गंगा बंदी की परंपरा में सुधार होना चाहिए जिस देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत न हो
सारी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि प्राधिकरण का कार्य होता है विकास इसके लिए नक्शे पास कराए जाते हैं मगर कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखाते हैं और अवैध तरीके से निर्माण करते हैं मेरे द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं अवैध तरीके से कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाए प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है हरिद्वार में हमारे द्वारा पांच ऑटोमेटिक पार्किंग के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 528 आवास बनाए जा रहे हैं हरिद्वार के सौंदर्यकरण के साथ 5600 गमले लगाए जा रहे है हम जनता के सहयोग से हरिद्वार के सौंदर्यकरण का कार्य नियंत्रण जारी रखेंगे
6 किलो 182 ग्राम चरस के साथ 2 अंतर्राजीय गैंग तस्करों को दबोचा,
दीपावली से पूर्व हरिद्वार में 15 दिन के लिए गंगा बंदी की जाती है जिस कारण हरिद्वार आने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गंगा बंदी को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि देश और विदेश से गंगा का आचमन और स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं मगर गंगा न होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ता है पुरानी चली आ रही परंपराओं में सुधार किए जाने की आवश्यकता है जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत न हो