उत्तराखंडदेहरादून

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने अपने उपर लगे निराधार आरोपों को साबित करने की दी चेतावनी

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की समस्त व्यापारी वर्ग में बढ़ती हुई लोक प्रियता और जन समर्थन से बौखला कर पोर्टल के माध्यम से छवि खराब करने का प्रयास किया। अध्यक्ष/ पंकज मैसोंन

आज जिस प्रकार से दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं अध्यक्ष पंकज मेंसोन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए व्यापारियों एवं जरूरत मन्दो के लिए अनेकों अनेक कार्य किए जा रहे है उससे कुछ लोगों को अपना वजूद खत्म होते प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी जानता है कि कौन सा संगठन आज व्यापारियों के साथ है और उनकी हर छोटी मोटी समस्याओं में उनके साथ खड़ा रहता है।

मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली

 

अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कहा गया की ना तो मैंने कभी किसी की फोटो बिना पूछे लगायी है और ना ही मुझे ऐसी जरूरत है हमारे द्वारा मार्ग दर्शक मंडल एवं जो हमारे साथ हमारे संगठन में जुड़ा हुआ है एवं हमारे द्वारा हमारे कार्यक्रमों में बुलाए गए अतिथियों के इलावा हम केवल उन्ही की फोटो का प्रयोग अपने बैनर पर करते हैं अन्यथा किसी की फोटो लगा कर हमें लाभ लेने की कोई जरूरत या आवश्यकता नहीं हैं और ये कौन लोग है और इनका क्या वजूद है और व्यापारी वर्ग के लिए ये क्या कर रहे व्यापारी भी अच्छी तरह से जानता है और यह लोग केवल इस तरह की उल्टी सीधी खबरें लगवाकर अपने आपको हाईलाइट करने की कोशिश करते है।

अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड – मुख्यमंत्री

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा इस खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि जिस किसी ने भी यह खबर लगवायी है या लगाई है मेरे द्वारा उन्हें सख्त चेतावनी दी जा रही है कि जल्द से जल्द मेरे ऊपर लगाए गए इन निराधार आरोपों का खंडन करे या लगाए गए आरोपों को साबित करे।
अन्यथा कानूनी करवाही के लिए तैयार रहे।

 

 

 

पूरे मानसून सीजन तक शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे……….मुख्यमंत्री

 

जिस किसी द्वारा भी राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे नाम ओर फोटो का दुरुपयोग किया गया है उन्हें भी चेतावनी देता हु कि जल्द से जल्द इस ख़बर को हटा दे नहीं तो सख्त कानूनी करवाही के लिए तैयार रहे।

मेंसोन द्वारा कहा गया कि में उन लोगों से भी कहना चाहता हु कि जो लोग भी मेरी स्वच्छ छवि को अपने आप को राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से ओर व्यापार मंडल की आड़ लेते हुए खराब करने की कोशिश कर रहे है में उनकी कड़ी निंदा करता हु।

अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने अंत में कहा कि दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल केवल ओर केवल व्यापारियों एवं जरूरत मन्दो के हितों के लिए बिना किसी स्वार्थ के कार्य करता है और करता रहेगा।