उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनरामनगर

जिप्सी के पीछे दौड़ी बाघिन पर्यटकों के उड़े होश

रामनगर मे एक बाघिन ने सफारी करने वालों की चीखें निकाल दी। सफारी करने आए पर्यटकों के पीछे बाघिन दौड़ती नजर आई। किसी पर्यटक के कैमरा मे ये वीडियो कैद हुआ जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघिन का आक्रामक व्यवहार देखने को मिल रहा है। बाघिन को देख कर सफारी कर रहे पर्यटकों की सांसें कुछ देर के लिए मानो अटक गई थी। लेकिन बाघिन के इस हमले मे किसी को कोई चोट नही आई और इसके बाद बाघिन जंगल की ओर भाग खड़ी हुई

दून में कराटे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए कई देशों के खिलाड़ी, अमित भट्ट को मानद उपाधि

[td_block_video_youtube playlist_title=”” playlist_yt=”” playlist_auto_play=”0″]

बाघिन जंगल से निकलकर सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी की तरफ दौड़ती नजर आ रही है। इस दौरान सफारी कर रहे लोगों की सांसें थम जाती हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद बाघिन जंगल में चली जाती है। नेचर गाइड संजय छिम्वाल का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का है। जान माल के नुकसान की कोई खबर नही है।

दरसल वायरल वीडियो कार्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का बताया जा रहा है। वन्यजीवों का दीदार करने के लिए अक्सर देश-विदेशों से पर्यटक यहाँ आते हैं। वहीं कई बार सफारी के दौरान वन्यजीवों का आक्रामक व्यवहार भी देखने को मिलता है। ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *