दून मे स्क्रैप पॉलिसी के तहत आवेदन शुरू
कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद उत्तराखंड मे नई स्क्रैप पॉलिसी शुरू हो चुकी है, अपने पुराने वाहनो को स्क्रैप करने पर नये वाहनो की खरीद पर टैक्स मे अब छूट मिल सकेगी, rto प्रवर्तन शैलेश तिवारी मे बताया फिलहाल रूड़की मे दो स्क्रैप सेंटर हैँ जहाँ से गाड़ियां स्क्रैप करवाई जा सकती हैँ देहरादून मे भी आवेदन आने शुरू हो चुके हैँ हालांकि देहरादून का स्क्रैप सेंटर फिलहाल निर्माणधीन है जिसके निर्माण का कार्यालय जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा |