बीजेपी सरकार द्वारा पूरे राज्य में खनन के मुख्य क्षेत्र हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर और नैनीताल की प्रमुख नदियों को निजी हाथों में देने का कार्य किया जा रहा……….भुवन कापड़ी
आज उपनेता सदन उत्तराखण्ड एवं खटीमा विधायक श्री भुवन कापड़ी जी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा पूरे राज्य में खनन के मुख्य क्षेत्र हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर और नैनीताल की प्रमुख नदियों को निजी हाथों में देने का कार्य किया जा रहा है जिससे स्थानीय खनन से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना पड़ेगा
उन्होंने कहा सरकार द्वारा अगर जल्द से जल्द इस खनन प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में खनन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को साथ लेकर सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का काम करेगी साथ ही साथ जेल भरो आंदोलन आवाहन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की होगी
अवैध शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
इस दौरान प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी जी ,डॉ जसविंद गोगी महानगर अध्यक्ष ,मनोज कुकरेती महासचिव ,शीशपाल बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता , सूरज नेगी प्रदेश प्रवक्ता, संदीप चमोली प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।