उत्तराखंडदेहरादूनबिज़नेस

लिबर्टी का वार्षिक डीलर्स मीट देहरादून में आयोजित डीलर्स ने जताया भरोसा

 

देश के अग्रणी फुटवियर ब्रांड लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने आज देहरादून स्थित होटल द एमरल्ड ग्रैंड, सहस्त्रधारा रोड पर अपने वार्षिक डीलर्स मीट का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर पूरे उत्तराखंड से आए डीलर्स एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने आगामी स्प्रिंग–समर 2026 (SS’26) कलेक्शन के 400 से अधिक नए डिज़ाइन और एक्सेसरीज़ प्रस्तुत किए। सभी डिज़ाइनों को एक साथ प्रत्येक डीलर तक पहुँचाना संभव न होने के कारण यहां संपूर्ण प्रदर्शन किया गया, जिससे डीलर्स को आने वाले सीज़न की झलक मिल सकी।

कंपनी के डायरेक्टर श्री रुचिर बंसल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि AW’25 कलेक्शन की सफलता में मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने याद दिलाया कि अप्रैल 2025 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने दो नई तकनीकें लॉन्च की थीं –
• वाइब्रेशन शूज़: थकान कम करने और रक्त संचार सुधारने हेतु।
• वार्म शूज़: सर्दियों में पैरों को गर्म रखने हेतु।
इन उत्पादों को मीडिया का व्यापक समर्थन मिला और आज ये सफलतापूर्वक बाजार में उपलब्ध हैं।

राजपाल शर्मा ने जानकारी दी कि SS’26 कलेक्शन में दो नए इनोवेशन शामिल किए जा रहे हैं –
• जेल टेक्नोलॉजी (GEL Technology): जूतों को और अधिक आरामदायक, लचीला व लंबे समय तक पहनने योग्य बनाने हेतु।
• हैंड्स-फ्री डिज़ाइन: एक स्मार्ट व इनोवेटिव कॉन्सेप्ट, जिससे जूते पहनना और भी आसान व स्टाइलिश हो जाएगा।

देहरादून, उत्तराखंड के डिस्ट्रीब्यूटर श्री दीपेश अग्रवाल ने बताया कि लिबर्टी के प्रमुख ब्रांड – हीलर्स, लीप7एक्स, लूसी एंड ल्यूक और आहा – कंपनी के कुल कारोबार में 70% से अधिक योगदान करते हैं।

2027 के लिए कांग्रेस नई टीम तैयार करने में जुटी

कंपनी के हेड ऑफ पब्लिक रिलेशन श्री राकेश लांबा ने कहा कि लिबर्टी अब केवल फुटवियर तक सीमित नहीं है। हाल ही में कंपनी ने लिबर्टी लाइफस्टाइल परफ्यूम लॉन्च किया है, जिसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा LFO (Liberty Fashion & Accessories) के तहत – लेडीज़ पर्स, जेंट्स वॉलेट, बेल्ट, सॉक्स, शू पॉलिश, ट्रैवलिंग बैग और स्कूल बैग जैसी एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध हैं, जिससे लिबर्टी शोरूम अब एक कम्प्लीट फैमिली डेस्टिनेशन बन गए हैं।
वर्तमान में लिबर्टी प्रतिदिन 50,000 से 60,000 जोड़े जूतों का उत्पादन कर रहा है, जो इसकी उत्पादन क्षमता और ब्रांड की लोकप्रियता का प्रमाण है।
कार्यक्रम के समापन पर श्री राजपाल शर्मा ने कहा कि लिबर्टी लगभग 70 वर्ष पुरानी कंपनी है और उसने हमेशा अपने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखी है। कंपनी का सतत प्रयास रहेगा कि वह फैशन, आराम और नवाचार का ऐसा संगम प्रस्तुत करे, जिससे भारतीय फुटवियर उद्योग वैश्विक मानकों पर खरा उतर सके।
वर्तमान में लिबर्टी का देशभर में लगभग 10,000 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क और करीब 500 एक्सक्लूसिव शोरूम का विशाल विस्तार है।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से आशुतोष गुप्ता आरएसएम, लव कुमार, विराज मिश्रा और आनंद कुमार भी उपस्थित रहे।