जल भराव एक बड़ी समस्या…………..नगर आयुक्त नमामी बंसल
बारिश का मौसम आते ही देहरादून पर उसका असर जल भराव के रूप में देखने को मिलता है । जिसको लेकर दून नगर निगम की नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा की निश्चित जल भराव एक बड़ी समस्या है और उसको देखते हुए इलाकों को चिह्नित कर उनके लिए योजनाएं तैयार कर ली गई है । वही रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी नगर निगम योजनाएं तैयार की जा रही है । ताकि गंभीर इलाकों में कम से कम जल भराव हो और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संरक्षण पर भी काम किया का सके ।