युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 03 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वैभव रावत पुत्र श्री दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने थाना ऋषिकेश पर आकर तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज व अन्य व्यक्तियों द्वारा बैराज रोड ऋषिकेश में वाहन संख्या HR-29 AP 6019 i20 में आकर वादी तथा उसके साथियों पर अचानक फायर करके जानलेवा हमला किया गया और मौके से भाग गये तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 348 /2025 धारा 109(1) बीएनएस बनाम हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष आदि पंजीकृत किया गया ।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस एवं एसओजी टीमें गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया, निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों का अवलोकन करते हुये ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों हिंमाशु उर्फ प्रशान्त, दीक्षित कुमार एवं विशाल कश्यप उर्फ सूटर के 03 अदद देशी तंमचे (दो -315 बोर व 01- 12 बोर ) व तीन जिन्दा कारतूस ( 02 -315 बोर व 01- 12 बोर ) के साथ दिनांक 17/07/2025 को खाण्डगांव पार्किग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त हर्ष चौधरी का वादी वैभव रावत से पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा अभियुक्त हर्ष चौधरी द्वारा ही वादी व उसके साथियों को डराने के लिये अभियुक्तों को ऋषिकेश बुलाया गया था, अन्य दोनों आरोपियों हर्ष चौधरी व लव कंबोज की तलाश की जा रही है