उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, उन्हें मैं दिल से बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों में सरकार बन गई है और यह एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा, लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी, अब मिलकर हम सभी उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने शांतिपूर्ण और सफल चुनाव आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता का आभार जताया और आशा जताई कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जनहित में बेहतर काम करेंगे।