उत्तराखंड में भी हुए धमाके पुलिस जुटी जाँच में
आज कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से एफआरआई और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना मिली। सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई लेकिन स्थानों पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूचना की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंहखुद क्षेत्र में रवाना हुए है। सूचना देने वाले कॉलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी। पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिये प्रयासरत हैं। आम जनमानस से अनुरोध है कि ऐसी किसी सूचना पर घबरायें न, पुलिस द्वारा अन्य सम्बन्धित ऐजेन्सीज से सम्पर्क कर सूचना की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है।
यहाँ भी हुआ धमाका, ये है वजह
भारी विस्फोटों की आवाज अमृतसर और कुल्लू में भी सुनाई दी जिससे लोग दहल गए. कई घरों की तो कांच की खिड़कियां तक टूट गईं. इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंका जाहिर की। कुल्लू में भी लोग दहशत में रख गये।
ये बताया जा रहा करण
असल में अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पंजाब और जम्मू क्षेत्र के ऊपर सुपर सोनिक बूम तैयार कर दिया था. इसी वजह से विमानों के गुजरने के बाद भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गई थीं।
हिमाचल पुलिस ने बताया कि टसोशल मीडिया पर कुल्लू, शहर के आस-पास के ईलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की खबर आ रही है. इसके बारे में सुचित किया जाता है कि यह धमाके की आवाज भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट की आवाजाही के कारण उत्तपन्न हुई थी. स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हों
इन सभी खबरों को देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि देहरादून में भी विस्फोट की आवाज भारतीय वायु सेवा के फाइटर जेट की आवाजाही के कारण उत्पन्न हुई हैं फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।