ओबीसी विभाग के अध्यक्ष मनीष वर्मा को टिहरी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी
टिहरी संसदीय क्षेत्र के कोर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी के सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने मनीष वर्मा महानगर अध्यक्ष ओबीसी विभाग को टिहरी लोकसभा के संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड में भी हुए धमाके पुलिस जुटी जाँच में
बता दें कि निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि निर्धारित की गई है। वहीं पार्टी संगठन ने पार्टी के प्रति आपकी निष्ठा एवं संगठनात्मक रूचि को मद्देनजर रखते हुए टिहरी संसदीय क्षेत्र के कोर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी के सहयोग के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की आपसे अपेक्षा है कि आप शीघ्र ही टिहरी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर प्रचार-प्रसार की प्रगति से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराते रहेंगे।