Gstअल्मोड़ाउत्तराखंडचुनावलक्सरहरिद्वार

वार्ड नंबर 2 में भाजपा प्रत्याशी शीतल मनिहारी ने तेज किया चुनाव प्रचार, मिल रहा जन समर्थन

लोकेशन लक्सर

संवाददाता संजय कुमार

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के वार्ड नंबर 02 में ठंड के मौसम में भी राजनीतिक माहौल गर्म है। वार्ड नंबर 02 में डॉ दिवाकर भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच पहुँच कर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे है, वार्ड नंबर 02 में भाजपा प्रत्याशी शीतल मनिहारी और उनके पिता डाक्टर दिवाकर के समर्थन में जन अभियान तेज हो चुका हैं।समाज के हर वर्ग का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है, शीतल मनिहारी ने युवाओं और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन अपने वार्ड के लोगों को दिया है क्योंकि शीतल मनिहारी एक युवा प्रत्याशी है तो वह लोगों के बीच में लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में उनकी पसंदीदा प्रत्याशी भी बन गई है।


डॉ दिवाकर ने भी अपने वार्ड के बीच न केवल मजबूत पकड़ बनाई है, बल्कि जनता के दिलों में जगह बनाने का हुनर दिखाया है। डॉ दिवाकर के मैदान आने से वार्ड नंबर 2 की राजनीति में हलचल मचा दी है।सुल्तानपुर में कड़ाके की ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं, नगरवासी परेशान 

डॉ दिवाकर ने क्षेत्र की जनता की सेवा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है अब उनके चुनाव प्रत्याशी के रूप में आने से दूसरे प्रत्याशियों में हलचल मची हुई है क्योंकि वह एक बड़े जन समुदाय के बीच लोकप्रिय है और उनकी बेटी शीतल मनिहारी के वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी बनने से बड़ी संख्या में लोगों का जन समर्थन मिल रहा हैं। उनके समर्थन में जुटती भीड़ यह संकेत देती है कि उनका कद और ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है, शीतलो मनिहारी को जनता ने जीत का पक्का दावेदार बताया। साथी शीतल मनिहारी ने लोगों से अपील भी की कि वह 23 जनवरी को अपना मतदान अवश्य करें।