उल्लू के शिकार को लेकर वन विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी
उत्तराखंड के जंगलों में दीपावली से पहले वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, हर साल की तरह इस बार भी तमाम संरक्षित वन क्षेत्र के अलावा उल्लुओं की मौजूदगी वाले वन क्षेत्र में अलर्ट जारी हुआ है, साथ ही इनके लिए वनकर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है ।
दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जरिए राज्य में भारी निवेश की उम्मीद
तराई पूर्वी छेत्र के डीएफओ, संदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में दीपावली से पहले तस्करों की नजर जंगलों पर बढ़ जाती है, किदवंतियों और अंधविश्वास के कारण उल्लुओं की डिमांड बढ़ जाती है और जंगलों में मोटी कीमत मिलने के लालच में तस्कर उल्लू का शिकार करने पहुंच जाते हैं। दरअसल, दीपावली पर उल्लू के अंगों से तंत्र-मंत्र के चलते बाजार में इनके अंगों की कीमत बढ़ जाती है, दरअसल, उल्लू धन संपदा की देवी लक्ष्मी का वाहन है, ऐसे में माना जाता है कि इसके अंगों से किया गया, तांत्रिक कर्मकांड धन संपदा अर्जित करवाता है, अंधविश्वास के कारण तस्करों की चांदी हो जाती है और वह दीपावली से पहले जंगलों में सक्रिय भी हो जाते हैं। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए रिजर्व फॉरेस्ट के अलावा विभिन्न दूसरे वन क्षेत्र में भी अलर्ट जारी किया गया है, वही जंगलों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए तस्करों को पकड़ने के लिए जंगलों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि तस्करी की घटनाओं को रोका जा सके ।