दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जरिए राज्य में भारी निवेश की उम्मीद
– उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जरिए राज्य में भारी निवेश की उम्मीद जताई है….उन्होने कहा कि समिट होने से पूर्व ही धामी सरकार ने एक लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए है जो कि ऐतिहासिक है….उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस इस समिट पर सवाल उठा रही थी उन्हे आज जवाब मिला है..और सीएम धामी सीमित साधनों के बावजूद राज्य में बड़े निवेश को ला रहे
भक्तों के उत्साह ने बना दिया नया इतिहास, पहली बार तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंची 55 लाख के पार
हैं…..इसके लिए सीएम धामी को बधाई…..आपको बता दें कि दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी धामी सरकार को देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ी कामयाबी मिली है…. मुंबई में आयोजित हुए रोड शो के दौरान कुल 30,200 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इसके साथ ही अभी तक हुए एमओयू का आंकड़ा एक लाख 24 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है।