दीपावाली पर 400 करोड़ की शराब पी गए उत्तराखंड वासी क्या सही है आंकड़े
उत्तराखंड में इस बार दीपावली पर दीयों के साथ-साथ शराब की बिक्री ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया। आबकारी विभाग के मुताबिक, त्योहारों के 15 दिनों में प्रदेशभर में शराब की बिक्री 400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई — जो पिछले साल के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है। आबकारी विभाग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दीपावली के बाद तक शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर और ऊधमसिंहनगर जैसे शहरों में शराब दुकानों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं। कई दुकानों पर प्रीमियम और विदेशी ब्रांड की कमी भी देखने को मिली। बीयर, वाइन और व्हिस्की—तीनों कैटेगरी में बिक्री के रिकॉर्ड टूट गए हैं। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब 25 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री में हर साल बढ़ोतरी देखी जाती है, लेकिन इस बार आंकड़े ऐतिहासिक रहे हैं
